+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
04 अक्टूबर 2023 को उषांकर चेरिटेबल एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से “अपना घर आश्रम ” में कार्यक्रम किया गया।
आज दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को मेरे द्वारा उषांकर चेरिटेबल एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से “अपना घर आश्रम ” जो की निशक्त जनों की सेवा में कई वर्षो से लीन है मैं संस्था में मय सदस्यों श्री रामकृष्ण चौबे, श्री अनिल गार्गव, श्री विवेक मालवीय श्रीमती राखी झा, श्री प्रवीण उइके ट्रस्ट सदस्य श्रीमती रश्मि उइके श्री दीपक राजपूत ट्रस्ट सदस्य श्री दीपेश राजपूत की ओर से उपस्थित हुए एवं सभी उपस्थित सदस्यों ने संस्था में सेवाभाव से 130 प्रभुजी को भोजन कराया तथा प्रभुजी के हित में 30 स्टील की थालियाँ आश्रम के प्रभारी विमल जी को दी गई।
पूरे कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों में विशेष भूमिका श्रीमती दीपा खरे एवं श्री विवेक मालवीय की रही एवं पत्राचार संबंधी कार्य श्री नीरज संसिया द्वारा किया गया।
मैं अध्यक्ष के रूप में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में उपस्थित सदस्यों को साधुवाद देती हॅू एवं अपेक्षा करती हूँ की भविष्य में भी आप सभी ट्रस्ट के सदस्य इसी प्रकार जनसेवा करने में सहयोग प्रदान करेंगे।
धन्यवाद।