+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनाँक 05.04.25 करकेली, उमरिया
तृतीय वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर आज दिनाँक 05.04.25 को जिला उमरिया में विकास खण्ड करकेली अंतर्गत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास तामन्नारा में उषांकर चैरिटेबल एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से गरीबी रेखा में जीवन-यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं को ट्रस्ट के सदस्य श्री अमित विश्वकर्मा, रामजी शर्मा, अब्दुल हामीद,पुष्पा शर्मा,कल्याण सिंह के द्वारा छात्रावास अधीक्षिका श्रीमति गीता सिंह एवं सहायक श्रीमति आशा विश्वकर्मा , मीता बाई सिंह, नानबाई सिंह,कमली बाई सिंह, की उपस्थिति में कक्षा 8वीं की 20 बालिका एवं कक्षा 7वीं की 25 बालिका तथा कक्षा 6वीं की 5 बालिकाओं को सम्मानीय ट्रस्ट द्वारा प्रदाय कार्ड बोर्ड-30 नग, कॉपी-20 नग एवं पेन-20 नग वितरित किया गया उपस्थित बालिकाओं के शैक्षणिक क्षमता को बढावा देने हेतु सामूहिक रूप से देश एवं प्रदेश स्तरीय सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए जिसमें से 05 प्रथक-प्रथक बालिकाओं द्वारा पूछे गए प्रश्न का तत्परता से सही जवाब देने पर उत्साहवर्द्धन स्वरूप सभी को प्रथक-प्रथक 05 पानी बॉटल ट्रस्ट द्वारा प्रदाय किया गया । सभी बालिकाओं को कैरम बोर्ड व बैडमिंटन का खेल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया अंत में सभी बालिकाओं को ट्रस्ट की ओर से फल (केला) वितरित किया जाकर कार्यक्रम समाप्त किया गया ट्रस्ट परिवार आयोजित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करता है ।




