+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 05/12/2024 शहडोल
आज दिनांक 05/12/2024 उषांकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांग(C.W.S.N.)छात्रावास पांडव नगर जिला शहडोल में ट्रस्ट की अध्यक्ष सुश्री सविता सुहाने के द्वारा छात्रावास के बच्चों के बीच स्वयं अपनी शहडोल टीम के साथ पहुंच कर नन्हे मुन्ने दिव्यांग बच्चों के हित में कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के दौरान मूक-बधिर दृष्टिहीन व दिव्यांग बच्चों की हित में कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न पूछे गए मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं सभी बच्चों को खाद्य सामग्री बिस्किट,टॉफी, फल ,चिप्स ,कुरकुरे का वितरण ट्रस्ट की ओर से किया गया उल्लेखनीय की सभी बच्चों को डेरी मिल्क कल्लू भाई की ओर से स्वयं प्रदान की गई बच्चों ने कार्यक्रम में आनंद का अनुभव किया सभी बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं अतः शैक्षणिक सामग्री व बच्चों की क्रियाशीलता बनाए रखने हेतु ड्राइंग कॉपी,कलर बॉक्स का वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान कुल सामग्री 10 कॉपी,10 पेन,32 ड्राइंग कॉपी,32 कलर बॉक्स,3पानी बोतल वितरण किए गए कार्यक्रम का आयोजन संस्था की शिक्षकों एवं संस्था प्रमुख विकास पांडे के सहयोग से जिनके द्वारा हमारे संदेश को रूपांतरित किया गया आयोजित परिवार उनका भी धन्यवाद देता है🙏