+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 09/04/2025 दतिया
उषांकर चैरिटेबल एण्ड एज्युकेशनल ट्रस्ट के तृतीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर दिनांक 09/04/2025 को कैम्प दतिया की ओर से अंजली गुगोरिया द्वारा अन्य सदस्यों एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय स्टेशन रोड दतिया के स्कूल स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल स्वास्थ्य, मनोरंजन एवं आपसी मेलजोल की दृष्टि से आयोजक सदस्यों द्वारा खेलाये गये एवं खेलों की समाप्ति पर उत्साहवर्धन हेतु इनाम में 24 बच्चों को पानी की बॉटल, बैडमिंटन रैकेट, शटलकॉक, नेट सहित खेल सामग्री प्रदाय की गई एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से अपनी ओर से बिस्किट के पैकेट (50 पैकेट) वितरित किये गये। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान दिनांक 17 अगस्त 2024 को जिला दतिया की सक्रिय सदस्य अंजली गुगोरिया को ट्रस्ट की ओर से दिया गया प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न उपस्थित सम्माननीय करकमलों से प्रदाय किया गया। ट्रस्ट परिवार आयोजक अंजली गुगोरियाएवं उपस्थित सदस्य श्रीमती शंकुतला, श्री कैलाश गुगोरिया, श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, श्री अजय चउदा, श्रीमती नीलम सोनी, अंजू गुगोरिया निःशुल्क सेवादार पं.सनत कुमार शास्त्री व स्कूल प्रधानाध्यापक श्रीमती संध्या सक्सेना एवं समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित करता है।🙏







