+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 10/04/2025 वृद्धाश्रम कवर्धा
आज दिनांक 10/04/2025 को उषाकर चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर एवं तृतीय वार्षिक उत्सव की पाक्षिक श्रृंखला के अंतर्गत ( वृद्धाश्रम कवर्धा) के प्रभारी श्री निशांत यादव के सहयोग से निशुल्क सेवादार रामाधर यादव नीरव यादव शुभ सिंह दर्श पहुजा, अनंत परिहार के द्वारा संयुक्त रूप से वृद्धो के हित में ट्रस्ट की और से कार्यक्रम का आयोजन किया गया ट्रस्ट परिवार संस्था प्रमुख व आयोजक बच्चों का विशेष कर रामाधर यादव जी का धन्यवाद ज्ञापित करता है। उक्त कार्यक्रम का संपूर्ण श्रे य SPS रेखा सिंह को जाता है । जिनके मार्गदर्शन मे संपूर्ण कार्य पूर्ण हुआ।








