+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 10/04/2025 राधिका बेहरे एवं श्री प्रकाश बेहरे
आज दिनांक 10/04/2025 को उषाकर चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर एवं तृतीय वार्षिक उत्सव की पाक्षिक श्रृंखला के अंतर्गत बड़ते कदम संस्था ( वृद्धाश्रम मे) श्री मति राधिका बेहरे एवं श्री प्रकाश बेहरे द्वारा अपना बहुमुल्य समय ट्रस्ट के हित मे प्रदान कर कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट की और से वृद्धो के हित मे किया गया। जिसमे कई निशुल्क सेवादारो ने बड चड कर भाग लिया ट्रस्ट परिवार बेहरे दंपत्ति का एवं निशुल्क सेवादारो का और बड़ते कदम संस्था के संस्थापक सुनील नारवानी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता है । 🙏






