+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 10 अप्रैल-2025 सागर
मुख्य शाखा सागर द्वारा आज दिनांक 10 अप्रैल दिन गुरुवार को उषाकंर चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की स्थापना दिवस को तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज चंद्रशेखर वार्ड में गरीब माताओं ,बहनों को साड़ी उपहार स्वरूप दिया गया ।एवं भाइयों को गमछा तोलिया भेट स्वरूप देकर आज उषाकंर चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया और आज ही के दिन आदरणीय दीदी सविता सोहाने जी ips जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया एवं आप जी की लंबी आयु, दीर्घ आयु की कामना परमपिता भगवान ईश्वर से की गई।
उषाकंर चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट में 28 अगस्त 2025 से सेवा कार्य निरंतर जारी है ।
आज का आयोजन ट्रस्टी श्री संजय डेंगरे जी द्वारा किया गया।
इस प्रोग्राम में ट्रस्टी श्री संजय डेंगरे सागर,अभय रावत बांदा ,सुरेश मोहनानी, सुनील मनवानी , कार्तिक विश्वकर्मा , मनीष सेन ,शैलेंद्र जी, आदि सदस्यगण उपस्थित रहे🙏




