+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
11/10/2023 पड़ाव पुल जिला ग्वालियर-मंशापूर्ण हनुमान मंदिर
उषांकर चैरिटेबल एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट मुख्य शाखा, जिला सागर के ट्रस्टी द्वारा दिनांक 11.10.2023 को पड़ाव पुल जिला ग्वालियर के नीचे स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के प्रागंण में ट्रस्टी श्रीमती सचिता गुप्ता व ट्रस्टी डॉ0 समिता गुगोरिया, सदस्य श्री मुकेश गुप्ता, निहाल गुगोरिया, पं0 गोपाल प्रसाद दुबे, निशान्त, श्रीमति आभा रानी गुप्ता, श्री मदन लाल बोहरे, आनंद कुमार गुप्ता के सहयोग से जरूरतमंद, निशक्त जनों को पूड़ी सब्जी मिठाई के डिब्बे व पुराने कपड़े पैकिंग कर इच्छुक जनों को प्रदाय किये गये। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था सदस्य पं.गोपाल प्रसाद जी दुबे व निशान्त द्वारा की गई। वितरण सामग्री व्यवस्था में निहाल गुगोरिया जी का विशेष सहयोग रहा एवं बच्चो को बिस्किट टॉफी का वितरण श्री मुकेश गुप्ता जी द्वारा किया गया।








