+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 12/12/2024 भोपाल
दिनांक 12/12/2024 को उषांकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट मुख्य शाखा सागर की ओर से भोपाल के सक्रिय टीम के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजभवन भोपाल में प्राचार्या के सहयोग से बच्चों के हित में संस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री जैसे 25 स्कूल बैग, 50 ड्राइंग कापी, 24 पानी बॉटल , 50 कलर बॉक्स, 40 पेन,40 रबर,40 कटर आदि सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य श्रीमती दीपा खरे ,श्रीमती राखी झा, श्रीमती सुनीता चौहान, श्रीमती सीमा दुबे, श्री नीरज सांसिया, श्री प्रहलाद रावत एवं श्री जयेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर निरीक्षक अरेरा हिल्स उपस्थित रहे। सेवा क्षेत्र में समर्पित श्री मनोज पटवा अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे । संपूर्ण कार्यक्रम में स्कूल स्टॉफ विशेष सहयोग रहा । ट्रस्ट परिवार आप सब का हृदय से आभार व्यक्त करता है।