+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 12/12/2024 पन्ना
आज दिनांक 12/12/2024 को उषांकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट मुख्य शाखा जिला सागर की ओर से जिला पन्ना के नए सदस्य श्रीमती गोपी बाई लोधी के द्वारा ग्राम बड़खेरा तहसील सिमरिया जिला पन्ना की गरीब बस्ती में महिलाओं एवं बच्चों को जरूरत के हिसाब से गरम कपड़े वितरण किए गए जैसे 10 पेटीकोट, 5 इनर, 5 टीशर्ट, 5 लेगी, 5 जैकिट वितरित किए गए कपड़े पाकर सभी बहुत खुश हुए ट्रस्ट परिवार श्रीमती गोपीबाई लोधी को धन्यवाद देता है