+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 13/02/2024 अजयगढ़ – पन्ना
दिनांक 13/02/2024 को उषांकर चैरिटेबल एंड एज्युकेशन ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर शासकीय प्राथमिक शाला अजयगढ़ जिला पन्ना (म.प्र.) मे बच्चों की शिक्षा हेतु 6 बैग, 15 कॉपी,10 क्लिप बोर्ड, 15 पेंसिल ,15 रबड़, 15 कटर, 8 पेंसिल- कलर,8 ड्रॉइंग बुक, एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई साथ ही शिक्षको को ट्रस्ट के बारें मे जानकारी दी गई एवं खेल गतिविधियां करायी गई एवं शिक्षा के लिये प्रेरित किया गया ।बच्चे ट्रस्ट के द्वारा सामग्री पाकर बहुत खुश हुए एवं पुनः आने की आग्रह किया ।
इस कार्यक्रम में ट्रस्ट की सदस्य श्रीमती पूनम छिरौल्या, श्रीमती आरती कुरेले, श्रीमती निधी खरया,
श्रीमती पूनम गुप्ता, विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अर्चना तिवारी एवं श्री पंकज कुरेले, श्री चंदन खरया, श्री हर्ष सिंह जी का सहयोग सराहनीय रहा।
धन्यवाद🙏🏻










