+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 13/04/25 नासिक
नमस्कार.
आज दिनांक 13/04/25 को उषाशंकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के तृतीय वार्षिक उत्सव के स्थापना दिवस के अवसर पर नाशिक के पावन पंचवटी स्थिति गोदावरी किनारे के रामकुंड स्थान में गरीब, बूढे, बेसहारा लोग तथा गरीब यात्रियों के लिए संस्था की ओर से अन्न दान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. करीब 75 गरीब लोगों को अन्ना दान का लाभ मिला. खाने मे रोटी, सब्जी, मसाले भात और शिरा दिया गया. इस अवसर पर खाना परोसने रजनी राव, दीपाली पुनवानी, तथा वीणा राव उपस्थित थे. यह अन्ना दान शाम 7.00 बजे से रात 8.30 बजे तक रामकुंड की गली मे आयोजित किया गया था।









