दिनांक 17/08/2024 को उषांकर चैरिटेबल एंड एज्युकेशन ट्रस्ट द्वारा माता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर शासकीय माध्यमिक शाला हरसेनी बीरा तहसील अजयगढ़ जिला पन्ना मे कक्षा 1-8 तक के बच्चों हेतु 8 बैग, 7 पानी की बोतल, 60 कॉपी, 60 पेंसिल- रबड़, 100 बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए। बच्चे ट्रस्ट के द्वारा सामग्री पाकर बहुत खुश हुए एवं पुनः आने की आग्रह किया ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री लालू प्रसाद सेन, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्री राधेश्याम पटेल एवं ट्रस्ट के सदस्य श्रीमती पूनम छिरौल्या, श्री निशांत गुप्ता, श्री अजय छिरौल्या, श्री कुलदीप गुप्ता, श्री अमित गुप्ता एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री बबलू छिरौल्या, श्री पंकज करेले का सहयोग सराहनीय रहा।
धन्यवाद🙏🏻