+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 19/10/2024 मुरैना
आज दिनांक 19/10/2024 को उषांकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में जिला मुरैना के सक्रिय सदस्यों द्वारा ग्राम मुंद्राबजा शासकीय प्राथमिक विद्यालय मुंद्राबजा के हेड मास्टर की सहयोग से बच्चों के हित में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान सदस्य कुलदीप सनोरिया,रवि कुमार,वीरू जाटव, गौरव सनोरिया एवं नवीन सदस्य सुनील कुशवाह,श्री कप्तान कुशवाह(सेवा.शिक्षक) की उपस्थिति में बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ने,पढ़ाई पर ध्यान देते हुए स्वास्थ्य,भोजन एवं साफ सफाई की समझाइए दी गई तथा उपस्थित बच्चों को आवश्यकता अनुसार पढ़ाई से संबंधित स्टेशनरी जैसे 30 कॉपी,30 पेंसिल, 30 कटर,28 ड्राइंग कॉपी, 15स्कूल बैग और 28 कलर पेंसिल ,05 पेन,10 एग्जाम बोर्ड का वितरण किया गया सामग्री पाकर बच्चे बहुत खुश हुए ट्रस्ट परिवार सभी आयोजक सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करता है




