+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
2 सितंबर उषांकर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.4 बिहारी जी मार्ग दतिया में विद्यार्थियों को पठन सामग्री जैसे स्कूल बैग, रजिस्टर, पेन, पेंसिल, रबर, कटर इत्यादि वितरित किए गए
आज 2 सितंबर को उषांकर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.4 बिहारी जी मार्ग दतिया में विद्यार्थियों को पठन सामग्री जैसे स्कूल बैग, रजिस्टर, पेन, पेंसिल, रबर, कटर इत्यादि वितरित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अथिति श्रीमती सुनीता गाँधी, विशिष्ट अथिति श्रीमती रेनू खर्द, श्रीमति प्रतिभा बुंदेला एवं ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री नितिन गुगोरिया एवं डॉ समिता गुगोरिया ट्रस्ट क़ी सदस्य श्रीमती शकुंतला गुगोरिया श्रीमती अंजू गुगोरिया श्रीमती राखी गुगोरिया श्रीमति प्रीति रत्नानी, श्रीमती आरती अग्रवाल, श्रीमती नेहा गाँधी श्री सजल सोनी एवं विद्यालय के प्राचार्य महोदया जी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.कार्यक्रम मे विद्यार्थीयों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछें गए एवं जवाब देने पर विद्यार्थीयों को पुरस्कार भी दिए गए