+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 20 मार्च 2025 नौगाँव
*कार्यक्रम सम्पन्न *
आज दिनांक 20 मार्च 2025 को उषांकर चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की नौगांव शाखा प्रभारी श्री धीरज पहारिया, धर्मपत्नी सदस्य भारती पहारिया एवं निःशुल्क सेवादार राजेश अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, राम धुन त्रिपाठी के द्वारा सयुक्त रूप से दीपज्योति वृद्ध आश्रम की प्रबंधक श्रीमती ऊषा यादव के सहयोग से वृद्ध महिला, पुरुषों के हित में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वृद्ध जनों को मिष्ठान सहित सुरुचिपूर्ण भोजन स्नेह के साथ सदस्यों द्वारा परोसा जाकर खिलाया गया एवं ट्रस्ट की ओर से 19 वृद्ध महिलाओं को साड़ी एवं 3 उपस्थित बुजुर्गों को गर्मी से बचाव के लिए गमछा प्रदाय किया गया । कार्यक्रम के दौरान आश्रम की महिलाओं के द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई। राम धुन त्रिपाठी के द्वारा ट्रस्ट के सेवाकार्य एवं श्रीमती ऊषा यादव द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम की प्रशंसा की गई। ट्रस्ट परिवार आयोजक सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करता है ।🙏








