+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक20/03/2024 करेला बाग कुश्ठ रोगी आश्रम प्रयाग राज
आज दिनांक 20.3.24 को स्वर्गीय श्री पुरूषोत्तम दास सोहने की 5वीं पुण्य स्मृति दिवस पर उनकी पुत्र वधू श्रीमति सोनिया सोहने ( यू . एस. ए.) द्वारा उषांंकर एवं एजुकेशनल चेरीटेबल ट्रस्ट को दी गई दान राशि से सोहने परिवार की उपेक्षा के अनुरूप सायं काल में करेला बाग कुश्ठ रोगी आश्रम प्रयाग राज में बच्चों से लेकर वृद्ध तक केले ,संतरे एवं कपड़े के वितरण के साथ स्कूल बैग , ड्राइंग कॉपियां, कॉपियां ,बैठने की चटाईयां एवं पहनने के गाउन का वितरण किया गया ,यह पूरा कार्यक्रम प्रयाग राज में ट्रस्टी श्री सतेंद्र गुप्ता एवं सदस्य श्रीमती सपना गुप्ता द्वारा अपनी उपस्थिति में आश्रम प्रभारी के सहयोग से एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के कुछ एडवोकेट के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्वयं श्रीमती सपना गुप्ता द्वारा किया जाकर यह भी बताया गया है कि वर्तमान में उषांकर चैरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा हेल्थ न्यूट्रीशन एवं केरियर पर विशेष कार्य किया जा रहा है
इसी तारतम्य दोपहर में सीता रसोई सागर में निशक्त एवं वृद्ध जनों को भोजन कराया गया यह कार्यक्रम ट्रस्टी श्री संजय डेंगरे एवं सदस्य कार्तिक विश्वकर्मा, दीपेश राजपूत के द्वारा संपन्न कराया गया ।








