दिनांक 21/01/2025 प्रयागराज

को उषांकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट मुख्य शाखा जिला सागर की ओर से ट्रस्ट की अध्यक्ष की मार्गदर्शन में ट्रस्टी श्री सत्येंद्र गुप्ता के द्वारा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थिति जिला चित्रकूट मे गरीब एवं असहाय है व्यक्तियों को सर्दी मैं पहनने के लिए गर्म वस्त्र एवं ओढने के लिए गर्म कंबल वितरण किया गया जैसे 5 (90नंबर)इनर, 5इनर (65नंबर),7 जैकेट,13 पजामी,10 टीशर्ट एवं 17 कंबल वितरण किए गए कार्यक्रम में जनमानस के साथ-साथ जीव जंतुओं एवं जानवरों साथ ही जीव जंतुओं एवं जानवरों को बिस्किट एवं केले खिलाए गए कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की सदस्य श्रीमती सपना,अदिति,श्रीमती पूनम चिरोलिया, बबलू गुप्ता श्रीमती पूनम गुप्ता श्री निशांत गुप्ता एवं जन सहयोग के
द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया कार्यक्रम के दौरान केले बिस्कुट की व्यवस्था अध्यक्ष की ओर से व्यक्तिगत रूप से की गई ट्रस्ट परिवार उत्तर प्रदेश टीम को धन्यवाद देता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *