+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 22 मार्च 2025 नौगांव
*कार्यक्रम सम्पन्न *
आज दिनांक 22 मार्च 2025 को उषांकर चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की ओरछा एवं नौगांव शाखा सयुक्त रूप से निशक्त, दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के हित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की ओर से मुख्यत: आयोजक श्री धीरज , भारती , रोहित पहारिया, रूद्र प्रताप सिंह , रितिका, मनोज, अर्पणा, सौम्या, छवि, अदिति, तान्या, हनी, समस्त जनों ने मिल – जुल कर उपस्थित जनों को साफ-सफाई से रहने , बच्चों को स्कूल भेजने के संबंध में समझाईस दी गई। कार्यक्रम के अंत में निशक्त, दिव्यांग 23 महिलाओं को साड़ियां और 20 पुरुषों को गमछे प्रदान किए गए । ट्रस्ट परिवार आयोजक सदस्यों एवं धीरज पहारिया एवं निःशुल्क सेवादार रूद्र प्रताप सिंह का विशेष धन्यवाद ज्ञापित करता है ।




