+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 24/02/2024
आज दिनांक 24/02/2024 दिन शनिवार को स्वर्गीय श्री पुरुषोत्तम दास सोहाने की स्मृति में उनके विदेश निवासरत सुपुत्र आशीष सुहाने के विशेष आग्रह पर राइट टाउन स्थित दृष्टिहीन साल की बच्चियों के बीच उषांशंकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती तृप्ति बरसैयां व सदस्य संदीप बरसैयां, डॉ अरुण सराओगी,श्री विजय सुहाने, श्री शंभूदयाल बड़ेरिया, डॉक्टर श्री राममिलन साहू,इंजीनियर श्री कमलकांत गुप्ता,एडवोकेट श्री उत्तम चंद गुप्ता, श्री रवि शंकर नौगरैया,श्री प्रकाश खर्द के सहयोग एवं विशेष प्रयासों से आयोजित कार्यक्रम में बच्चियों द्वारा गीत संगीत जैसे संस्कृतिक विधाओ को प्रदर्शित किया गया बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु रुचि कर बालों के क्लिप ,हेयर बेल्ट,ग्रिफ आदि का वितरण किया गया जिसमें बच्चियों में खुशी की लहर दिखाई दी इसके साथ ही संस्था में ही बच्चियों की रुचि का ख्याल रखते हुए स्वादिष्ट भोजन तैयार करवाया गया ट्रस्टी एवं सदस्यों द्वारा स्वयं परोसा जाकर भोजन कराया गया भोजन हेतु 40 थाली 40 गिलास भी ट्रस्ट द्वारा दिए गये कुछ बच्चियों ने 2016 का वह समय भी याद किया गया जब ट्रस्ट की अध्यक्ष सुश्री सविता सोहाने द्वारा बच्चियों को वॉकी टॉकी वॉच का वितरण अपने जन्मदिन पर किया गया था पूरे कार्यक्रम के आयोजन में संस्था प्रमुख श्री मिश्रा जी का विशेष सहयोग रहा ट्रस्ट के द्वारा संस्था के सभी शिक्षकों व्यवस्थापकों को धन्यवाद दिया गया








