+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 25/10/24 ग्वालियर
दिनांक 25/10/24 को प्राचार्य पंकज मिश्रा शासकीय माध्यमिक विद्यालय जारगा ,विकासखंड मुरार, जिला ग्वालियर, के सहयोग से ऊषांकर चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी श्री मति सचिता गुप्ता, डॉ समिता गुप्ता , के द्वारा ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य प्रमोद किरार, रविकुमार ,शिवराज, राम वीर के विशेष सहयोग एवं प्रयास से शाला के कुल 104 बच्चे – बच्चियों के हित में शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ट्रस्टी एवं सदस्य द्वारा सामान्य प्रतियोगिता का आयोजन कर मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रेषण स्वरूप शैक्षणिक सामग्री पुरस्कार में दी गई एवं सभी उपस्थित बच्चों को 40 कॉपी, 15 बोतल, 25 स्कूल बैग 70 पेन, 40 पेंसिल, 40 रबर, 40 शार्पनर ,क्लिप बोर्ड, 20 कलर पेंसिल बाक्स , 20 ड्राइंग कॉपी, के वितरण के साथ साथ पोषण आहार में केलों का वितरण किया गया । उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम 101 नंबर का आयोजित हुआ , यह ट्रस्ट परिवार एवं सदस्य के लिए प्रसन्नता का विषय है। ट्रस्ट परिवार सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता है।








