+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
29/06/24 कबूलापुल स्थित शनि मंदिर सागर ।
उषांकर चेरिटेबिल ट्रस्ट ने गरीबो को बांटा साडी पेटीकोट, तोलियाँ और पानी की बोतलें
सागर उषांकर चेरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को कबूलापुल स्थित शनि मंदिर के बहार बैठे असहाय लोगों में महिलाओ के लिए साडी पेटीकोट और बुजुर्गो के लिए तौलिया और छोटे बच्चो व विकलांग लोगो के लिए पानी की बोतल का वितरण किया गया। ट्रस्ट के सदस्य संजय डेंगरे, सुरेश मोहनानी, सुनील मनवानी ने बताया कि स्व. आज 29/06/24 को पूज्य श्री स्वर्गीय शंकर लाल सोहाने जी की पुण्य तिथि के अवसर पर गरीब असह्य लोगो के लिए 16.मेक्सी 15 पेटीकोट, 25तोलियाँ और 15 पानी की बोतलों का वितरण किया गया । इस कार्य में संस्था के संजय डेंगरे, सुरेश मोहनानी, सुनील मनवानी, कार्तिक विश्वकर्मा, मोनेश इंदुखया, सहित सभी सदस्यगण पूरे तन मन से लगे हुए हैं।


