This program organised By Dr Samita and Smt Sachita with Respected Members – 29/11/2023

This program organised By Dr Samita and Smt Sachita with Respected Members - Ushankar Trust 29/11/2023

आज 29 नवंबर को उषांकर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गरीब वस्तियों में जरूरतमंद बच्चों को पठन सामग्री जैसे स्कूल बैग, रजिस्टर, पेन, पेंसिल, ,एग्जाम पेड इत्यादि वितरित किए गए कार्यक्रम में बच्चों को ठंड के मौसम से बचने के लिए नये जूते एवं गरम बस्त्रों का भी बितरण किया गया कार्यक्रम को मुख्य रूप से ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ समिता गुगोरिया एवं ट्रस्टी श्रीमती सचिता गुप्ता द्वारा संपन्न किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *