+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 29 नवम्बर 2024 जबलपुर
आज दिनांक २९ नवम्बर २०२४ को शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल ,त्रि मूर्ती नगर मैं चैरिटेबल एंड एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय श्रीमती सरिता डेगरे की स्मृति में 40 बच्चों को ड्राइंगकापी , कलर पेंसिल बॉक्स ,इरेज़र एवं शॉपनर आदि सामग्री वितरित की गई । बच्चे सामग्री पाकर प्रसन्न हुए ।इसके अलावा बच्चों को बिस्कुट और चिप्स के पैकिट भी दिये गए । सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की प्रतियोगिता आयोजित कर पाँच बच्चों को वॉटर बॉटल देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य डॉ अरुण सरावगी ,इंजी. कमल कान्त गुप्ता बहरे, श्रीमती पुष्पा ददरया , इंजी रामगोपाल ददरया ,इंजी.संतोष सिपौलया ,संतोष सुहाने ,विजय सुहाने,राजेंद्र मातेले एवं अनुभव मातेले आदि की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में स्कूल की प्रमुख मेडम पल्लवी चित्रले द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया किया गया ।अंत में मैडम आयुषी नेमा द्वारा ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया ।








