+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 29/11/2024 सिहोर
आज दिनांक 29/11/2024 को उषांकर चैरिटेबल एंड एज्युकेशनल ट्रस्ट की ओर से सदस्य श्री प्रीतम सिंह सिसोदिया द्वारा प्राचार्य श्री वी के शर्मा के सहयोग से शासकीय हाई स्कूल निपानिया कला विद्यालय निपानिया विकासखंड आष्टा जिला सिहोर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यकम के दौरान बच्चोँ के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं सही जवाब देंने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। साथ ही खेल प्रीतयोगिता का आयोजन किया गया सभी उपस्थित बच्चों को 29 कॉपी, 29 पेन, 25 क्लिप बोर्ड, 02 ज्योमेट्री बॉक्स का वितरण किया गया। साथ ही बच्चो को 100 समोसे वितरित किए गए ट्रस्ट परिवार द्वारा कार्यक्रम आयोजक श्री प्रीतम सिंह सिसोदिया एवं स्कूल परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करता है।





