+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 29/11/24/ छिंदवाड़ा
आज दिनांक 29/11/24 को ऊषांकर चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय श्रीमती सरिता डेंगरे की स्मृति में बड़कुई वृद्धाश्रम जुन्नारदेव के जिला छिंदवाड़ा में ट्रस्ट की सदस्य श्रीमती स्वाति खनताल के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। आश्रम की कुल 24 वृद्ध महिलाओं को सर्दी के बचाव हेतु ऊनी गर्म शाल वितरण किए गए। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की सदस्य श्रीमती स्वाति खन्ताल, श्री नवीन खन्ताल, श्रीमती माधुरी एवं श्रीमती श्यामा देवी स्वेच्छिक निःशुल्क सेवादार उपस्थित रहे । ट्रस्ट परिवार जुन्नारदेव कैंप की प्रभारी श्रीमती स्वाति खन्ताल एवं सभी सदस्यों को धन्यवाद देता है।



