दिनांक 30/10/2024 भोपाल

दिनांक 30/10/2024 को उषांकर चैरिटेबल एण्ड एज्युकेशनल ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी डाॅ.समिता गुगोरिया एवं ट्रस्टी श्रीमती सचिता गुप्ता, धनिष्ठा गुप्ता, सदस्य नलिन गुप्ता, श्याम गुप्ता द्वारा डीबी सिटी एवं एमके सिटी के आसपास रहने वाले कामगारों (मजदूरों) को उनके ऐसे बच्चों के लिये जो रूचि से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं एवं शिक्षा में रूचि रखने वालों बच्चों सहित दीपावली के त्यौहार को देखते हुए मिष्ठान्न के साथ 15 स्कूल बैग, 20 काॅपी, 20 पेन, 20 इरेजर, 20 शाॅर्पनर, 08 ड्राइंग काॅपी का वितरण किया गया, बच्चे सामग्री एवं मिष्ठान्न पाकर खुश हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *