+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 5.12.2024 ग्वालियर
आज दिनांक 5.12.2024 को ऊषांकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय श्री शंकर लाल सोहाने की 38 वीं स्मृति दिवस की उपलक्ष्य पर आधार फाउंडेशन द्वारा संचालित आश्रम स्वर्ग सदन गुड़ी गुड़ा का नाका लश्कर ,जिला ग्वालियर में ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती सचिता गुप्ता, डॉ.समित गुगोरिया की निर्देशन में एवं सदस्य जयराम यादव ,प्रमोद किरार,निशांत दुबे,पप्पू यादव,मदन कुमार बोहरे,विनीत मित्तल,कृष्णा दुबे की उपस्थिति में दिव्यांगों को सुरुचि पूर्ण भोजन कराया गया एवं आश्रम प्रभारी विकास गोस्वामी को 40 थाली एवं 40 गिलास दिव्यांगों के हित में ट्रस्ट की ओर से प्रदान किए गए । ट्रस्ट परिवार आयोजक सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता है




