+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 06/12/2024 /chatarpur
आज दिनांक 06/12/2024 को साप्ताहिक स्मृति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत उषांकर चैरिटेबल एंड एज्युकेशनल ट्रस्ट मुख्य शाखा सागर की ग्रामीण सरस्वती शिशु मंदिर विकासखंड राजनगर, जिला छतरपुर में बच्चों के हित में ऊंची कूद, लंबी कूद व रेस कराई गई । कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सदस्य श्री वेद प्रकाश पाठक के निर्देशन में प्रधानाचार्य राजेंद्र गुप्ता, स्कूल स्टॉफ श्री राम प्रकाश मिश्रा, प्रतीक्षा अवस्थी, समीक्षा एवं राधा राय ,विकास, आशा यादव सभी के सहयोग से खेलकूद कार्यक्रम आयोजित हुआ। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रतियोगिता उपरांत 11 पानी की बोतल पुरस्कार स्वरूप दी गई एवं बच्चों के आवश्यकता अनुसार 30 नग क्लिप बोर्ड 30 नग पेन , 20 कॉलर बॉक्स का वितरण समाज सेवी श्री शिव शंकर पाठक के कर कमलों से कराया गया । ट्रस्ट परिवार आयोजक सदस्य एवं स्कूल स्टॉफ का धन्यवाद देता है ।



