+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
दिनांक 13/03/2025 सागर
दिनांक 13/03/2025 उषांकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट मुख्य शाखा जिला सागर की ओर से स्वर्गीय श्री पुरुषोत्तम दास सोहने की स्मृति में ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा ग्राम तीली TRO रोड पर स्थित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम जिला सागर में आश्रम के प्रबंधक अवधेश सेन के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आश्रम में उपस्थित सभी वृद्ध जनों को लड्डू एवं भोजन ट्रस्ट की ओर से कराया गया। साथ ही 16 महिलाओं को साड़ी एवं 16 पुरुषों को गमच्छे वितरण किए गए। सभी उपस्थित वृद्धि जनों के साथ ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा होली खेली गई कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य श्री दीपेश राजपूत, कार्तिक विश्वकर्मा, रवि कुमार उपस्थित रहे ट्रस्ट परिवार सभी सदस्यों को धन्यवाद देता है।🙏





