+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
Date – 14/10/24 Chhindwara
सेवा सुश्रुषा के क्षेत्र में अग्रसर श्रीमती स्वाति एवं श्री नवीन खंन्ताल के द्वारा अपने परिजनों सहित उषांकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट से जुड़कर शैक्षणिक क्षेत्र में प्रथम सेवाकार्य के अंतर्गत आज दिनांक 14/10/24 को चंद्रशेखर प्राथमिक माध्यमिक स्कूल जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा बच्चों की बीच में कार्यक्रम आयोजित किया गया उपस्थित बच्चों को 45 कॉपी 45 एग्जाम बोर्ड 30 पानी की बोतल का वितरण किया गया ट्रस्ट के सदस्य तनिष्क एवं स्वाति खंन्ताल द्वारा शिक्षा के महत्व एवं स्कूल आकर लगन मेहनत से शिक्षा ग्रहण करने हेतु बच्चों को समझाइए दी गई बच्चे सामग्री प्रकार बहुत खुश हुए खंन्ताल परिवार द्वारा अपनी ओर से सभी बच्चों को केले एवं टॉफी का वितरण किया गया स्वैच्छिक सेवा निशुल्क सेवा कार्य में श्यामा देवी ,रश्मि एवं प्रवीण द्वारा भी अपनी सेवाएं दी गई ट्रस्ट आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करता है एवं अपेक्षा करता है कि भविष्य में भी इसी प्रकार ट्रस्ट के सेवा कार्य में आप अपना अप्रीतम सहयोग प्रदान करते रहेंगे समस्त कार्यक्रम स्कूल के प्रिंसिपल एवं शैक्षणिक स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ ट्रस्ट स्कूल परिवार को एवं सभी आयोजक सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करता है






