+9406930779 info@ushankrtrust.org Sagar MP
10/01/2024 चिंतामन गणेशमंदिर-आगर मालवा
आज दिनांक 10/01/2024 को उषांकर चैरिटेबल एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट की सदस्य इंजीनियर हर्षिता सोनी निवासी आगर मालवा के द्वारा ट्रस्ट की ओर से चिंतामन गणेशमंदिर के पास दुकान लगाने वालों एवं मांग कर खाने बालों के बच्चों को स्वयं के प्रयास से एकत्रित कर न केवल जीवन यापन हेतु शिक्षित किया गया बल्कि भविष्य मैं अच्छे नागरिक बन सके इस हेतु शिक्षित भी किया गया एवं उज्जवल भविष्य हेतु समझाएं दी जाकर शिक्षा हेतु इच्छुक कुल 30 बच्चों को स्टेशनरी सामग्री जेसै एग्जाम बोर्ड,ड्राइंग कॉपी,पेन,पेंसिल, रबर, शॉपनर का वितरण किया गया एवं खाद्य सामग्री में लड्डू स्वयं अपनी ओर से वितरण किए गए ट्रस्ट सदस्य हर्षिता सोनी के इस प्रयास को सलाम करता है एवं अन्य सदस्यों से अपेक्षा करता है कि अपने आसपास रहने वाले असहय एवं जरूरतमंदों की तलाश कर एवं उनसे संपर्क कर आवश्यक सामग्री ट्रस्ट की ओर से पहुंचाई जाकर कार्यक्रम आयोजित करें आयोजन से पूर्व सामग्री क्रय करने हेतु मुख्य शाखा जिला सागर से संपर्क करें संपर्क सूत्र 9406 930779